INSAAN

कसूर मेरा इतना है कि मैं इंसान बन गया,
तुम्हारे ज़हन  में बसी पाक़  तस्वीर से गिर गया,
दोष गलतियों को दूँ या खुद को,
वो खुद ब खुद हुयी इन्सान की फितरत के  चलते,
मेरा कसूर तो बस इतना था,
कि मैं इन्सान बन गया।



No comments: